गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में शनिवार को करीब एक घंटे तक यात्री परेशान रहे. यहां पर प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी लिफ्ट के खराब होने के कारण यात्री एक घंटे तक फंसे रहे. गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी लिफ्ट दिन में खराब हो गई. इसमें मौजूद दो गार्ड सहित कई यात्री करीब एक घंटे तक फंसे रहे. लिफ्ट खराब होने की सूचना पर पहुंचे दो इंजीनियर वहां पर काफी मशक्कत करते रहे. इसके बाद यात्रियों को बाहर निकालने में कामयाब हुए. लिफ्ट में दो गार्ड सहित दर्जन भर यात्री ऊपर से नीचे आ रहे थे. आधी दूरी पर पहुंचते ही लिफ्ट अचानक खराब होकर रुक गई. इसकी सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. लिफ्ट में आई खराबी और उसमें फंसे दर्जन यात्रियों को निकालने के लिए इंजीनियर बुलाए गए. तब जाकर सभी को बाहर निकाला जा सका.