24 माह में पूरा करेंगे : अतुल जैन
जलगांव. भुसावल के ८४.५० करोड़ पानी आपूर्ति प्रकल्प निर्माण करने की वर्कऑर्डर जैन इरिगेश न सिस्टिम्स को मिली हैं. केंद्र सरकार के अमृत योजना अंतर्गत इस वर्कऑर्डर के लिए निधी दिया जानेवाला हैं. आगामी २४ माह में यह प्रकल्प पूरा करने की जानकारी इरिगेशन के सहव्यस्थापकीय संचालक अतुल जैन ने दी. केंद्र सरकार ने पानी आपूर्ति अच्छी तरह से हाने के उद्देश रखकर अमृत योजना की शुरूवात की हैं. उस अंतर्गत भुसावल के पानी आपूर्ति प्रकल्प निर्माण करने की वर्कऑर्डर जैन इरिगेशन सिस्टिम्स को राष्ट्रीय स्पर्धात्मक लिलिव तरीके से मिली हैं. इस प्रकल्प में स्त्रोता से ग्राहकों के घर तक पानी की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए पानी के स्रोत के पंपिंग हाऊस, जलशुद्धिकरण संयत्र, २२० किलोमीटर लंबाई पाइप लाइन निर्माण करनी होगी. दूसरे काम में अभी पानी के यातायात के लिए पाइपलाइन शुद्ध पानी की मुख्य पाइप लाइन और वितरण व्यवस्था, ११ आरसीसी के जलकुंभ निर्माण नियोजित हैं. इस प्रकल्प से भुसावल शहर के नागरीकों को आगे के 3० सालों तक तापी नदी से शुद्ध पानी की आपूर्ति होगी. यह प्रकल्प जैन इरिगेशन को २४ माह में पूरा करना हैं. अभी जैन इरिगेशन भारत और विदेश में २४ घण्टे पानी आपूर्ति प्रकल्पों सहित दुसरे पानी आपूर्ति करनेवाले अनेक प्रकल्पों का अमल कर रहे हैं. जैन इरिगेशन यहं सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली, पाइप से सिंचाई करने का प्रकल्प, ठिबक सिंचाई, सौर उर्जा प्रकल्प आदि क्षेत्र में कार्यरत हैं.