जलगांव. उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले नुतन मराठा महाविद्यालय के राज्यशास्त्र विषय के प्रा. भगवान वानखेडे को पीएचडी प्रदान की गई हैं. नागरीकों में माहिती अधिकार प्राप्ती जागरूकता, विशेष संदर्भ जलगांव जिला, इस विषयों पर संशोधन पूरा किया हैं. भुसावल कोटेचा महाविद्यालय के प्रा.डा.शुभांगी राठी के मार्गदर्शन में उन्होंने संशोधन किया हैं. उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ के कुलपती डा.पी.पी.पाटील के हाथों पीएचडी घोषणापत्र देकर भगवान वानखेडे इनको सन्मानित किया गया. उनका संस्थाध्यक्ष नरेंद्र पाटील, अॅड.विजय पाटील, प्राचार्य एल.पी.देशमुख, रामभाऊ वानखेडे, भगवान भटकर, प्रा.सुधीर भटकर, प्रा.सुनिल गरुड आदि सहित दोस्त परिवार ने अभिनंदन किया हैं.