धुलिया. भूमाफिया के खिलाफ क़ानूनी मामला दर्ज कराई जाने की मांग को लेकर एकता सेवाभावी संस्था ने जिला पुलिस अधीक्षक एम. रामकुमार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया है कि चालीसगांव रोड़ स्थित पुलिस भूमाफिया के खिलाफ धोकाधड़ी का अपराध दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. तहसील क्षेत्र के फागना बालापुर गांव परिसर में ग्रीन ज़ोन खेती के प्लॉट बनाकर अपराधी मुबीन सुपडू पिंजारी ने अनेक गरीबों को बिक्री किया है. जिसकी रजिस्ट्री भी नहीं दे रहा है और लिया हुआ रुपया पैसा भी लौटा रहा है. पैसे मांगने पर उसका पुत्र प्लॉट धारकों को जान से मारने की धमकी देता है. एकता सेवाभावी संस्था ने पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार को शिकायती पत्र में चेतावनी दी है कि भूमाफिया पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई नही गयी, तो भूमाफिया को संरक्षण मुहैया कराने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शुक्रवार को आंदोलन किया जाएगा. इस प्रकार की चेतावनी शिकायतकर्ता अंसारी अताउर्रहमान, शाहिद हुसैन, ज़मील शाह शकील एज अंसारी ने दी है.