पुणे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों की बदौलत अगले दौर में दिल्ली में बीजेपी सरकार अपना झण्डा लहराएंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को पूरी तरह से निराश किया है. यह आरोप दिल्ली महानगर पालिका की पूर्व महापौर आरती मेहरा ने लगाया है.
एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्मेंट के छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए ‘दिल्ली की राजनीति किस दिशा में चल रही है.’ इस विषय पर व्याख्यान में वह बोल रही थी. इस मौके पर एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्मेंट की सहयोगी संचालिका शैलश्री हरीदास, आशिष लाल, मनिष केलकर और महेश साने उपस्थित थे.
आरती मेहरा ने कहा, झूठे आश्वासन देकर दिल्ली की सत्ता काबीज करनेवाली आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार पनप रहा है. इसलिए उन्होंने जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाई है. युवकों को भारत देश के साथ जोडनेवाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने १४ हजार गावों को रोशन किया है. साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा देते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए कदम उठाया है. स्वच्छता का मंत्र देकर जनता में जागरूकता लाई है. उन्होंने शोषित और पीड़ितों को मुख्य धारा में लाया है. फिलहाल देश का जीडीपी कम होने के बावजूद सरकार के सहीं फैसले से आनेवाले समय में वृद्धि होगी. सरकार में वह ताकत है, जो देश की सभी समस्याओं का कड़ा मुकाबला कर सके.
छात्रों ने स्वयं के मूल्य को समझते हुए उस दिशा में कदम उठाने पर देश में परिवर्तन की लहर आने को समय नहीं लगेगा. देश की सामाजिक समस्या, बढ़ती आबादी, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार आदि के संदर्भ में छात्र कैसे उपाय करें, इस पर उन्होंने विचार रखे. विचार और नजरिया सही हो, इसके लिए ईमानदार और निष्ठापूर्वक कार्य करना जरूरी है. इस समय उपस्थित छात्रों को राजनीति, समाजनीति और देश की ज्वलंत समस्याओं पर पूछे गए प्रश्नों के उन्होंने जवाब दिए.
अपनी प्रस्तावना में शैलश्री हरीदास ने एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्मेंट की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही यहां के छात्र राजनीति में बहुमूल्य भूमिका आद करने का विश्वास जताया. पुलकित चुंगरू ने सूत्रसंचालन किया. कंचन खरे ने आभार माना.

