धुलिया (वाहिद काकर). बीती रात शहर मे अज्ञात बदमाशों ने 3 मोटर साइकिल एक मकान तथा मंदिर में सेंधमारी मारी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नाक के नीचे से शहर पुलिस स्टेशन के समाने से मोटरसाइकिल की चोरी कर शहर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं . पुलिस लाख दावे करे पर ज़िले के साथ शहर मे चोरी की घटनाओं पर लागम कसने मे पुलिस को सफलता प्राप्त नही हो रही है. ऐन त्योहारों के मौके पर होने वाली चोरी की वारदातों से नागरिकों मे दहशत का माहौल है
चालीसगाँव रोड पुलिस थाना क्षेत्र के नजम नगर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मुख्याधिपका के घर में सेंधलगा लगा कर हजारो रूपए के जेवरात के अलावा नक़दी पर भी हाथ साफ किया जिसकी शिकायत सलमान इक़बाल अंसारी ने दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे पति पत्नी तथा बच्चों के साथ घर को ताला लगा कर परिजनों से मिलने गए हुए थे इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर में प्रवेश कर आठ ग्राम के आभूषणों के जेवरात और नकदी दस हजार रुपये की चोरी कर ली . चालीसगाँव रोड़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वही दूसरी चोरी की घटना पश्चिम जोधपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में हुई है जिस में अज्ञात बदमाशों ने साईं बाबा मंदिर को निशाना बनाते हुए दान पेटी मे सेंधलगा लगा कर दों हजार रुपये उड़ा दिए गुरूवार की सुबह चोरी की घटना उजागर हुई . अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध चोरी का मामला पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है.
बीती बुधवार की रात शहर पुलिस स्टेशन में हौसला बुलंद बदमाशों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा शहर पुलिस स्टेशन के समाने पुलिस के आला अधिकारियों की नाक के नीचे से मोटर साइकिल चोरी की घटना सामने आयी है.
मारवाल अपार्टमेंट निवासी संजय संतोष पाटील किसी कार्य निमित्त शहर पुलिस स्टेशन के प्रवेश द्वार निकट एटीएम स्थित मोटरसाइकिल क्रमाक एम एज 18 बी एन 9876 हौंडा शाहीन अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगा कर चुरा लिया
दूसरी मोटर साइकिल चोरी की वारदात भी शहर पुलिस थाना क्षेत्र में घटित हुई है जिसमें अज्ञात चोरों ने अस्पताल के समाने से हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल चुरा कर फरार हो गया . जिसकी शिकायत हजार खोली कामगार नगर निवासी फरीद बेग अहमद बेग ने दर्ज कराई है .
हौसला बुलंद बदमाशों ने तीसरी बाइक चोरी की वारदात को जिले की साक्री तहसील क्षेत्र के शेवली गांव में अंजाम दिया है. जिसमें नितिन सूरेश खैरनार ने पुलिस को बताया है कि उसके घर के समाने पार्किंग स्थल से अज्ञात चोरों ने 15 हजार रुपये कीमत की हीरो होंडा मोटर साइकिल चुरा लिया है . साक्री पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.