धुलिया(तेजसमाचार के लिए वाहिद काकर):यातायात पुलिस की अनदेखी के कारण रोजाना तहसील कार्यालय जेलरोड़ पर जाम लग रहा है, जिसकी ओर यातायात पुलिस पूरी तरह से अनदेखी कर रही है. परिणाम स्वरूप शहर की पूरी की पूरी यातयात व्यवस्था चरमरा गई है.
धुलिया तहसील कार्यालय शहर ट्रफिक पुलिस स्टेशन से मात्र कुछ दूरी स्थित सड़क पर रोजाना दोपहर के समय ट्रैफिक नियमों का पालन पुलिस द्वारा नही कराने के कारण सड़क पर घंटों जाम लगा रहता है. इस सड़क पर जिले के सभी प्रमुख दफ्तर और स्कूल होने के कारण बड़ी संख्या में मोटर साइकिल आदि वाहनो को नियंत्रण करने यातायात पुलिस कर्मी नही होने के कारण नागरिकों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.