नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने कोल्हापुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है I इससे लोगों को सफर करने में आसानी होगी। कोरोना का कहर थमने के बाद लोग अपने रिश्तेदार और परिवार से मिलने को उत्सुक हैं। ऐसे में मध्य रेलवे की यह पहल लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है।
साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 02047 कोल्हापुर – हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 जुलाई से प्रति मंगलवार को कोल्हापुर से 9.10 बजे रवाना होकर मिरज 10.20, सांगली 10.35, कराड़ 11.40, सातारा 12.40 तथा पुणे 16.10 बजे आकर अगले दिन 17.50 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी I साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 02048 हज़रत निज़ामुद्दीन -कोल्हापुर एक्सप्रेस 8 जुलाई से प्रति गुरुवार को हज़रत निजामुद्दीन से 5.10 बजे रवाना होकर अगले दिन पुणे 06.40, सातारा 09.30 कराड 10.25, सांगली 11.35 तथा मिरज 12.10 बजे आकर कोल्हापुर 13.30 बजे पहुंचेगी I रास्ते में यह गाड़ी मिरज, सांगली, कराड़, सातारा, पुणे, दौंडकार्ड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, तथा मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी Iसाप्ताहिक गाड़ियों की बुकिंग शुरू* 9 जून से शुरू होगी बुकिंगदिनांक 12 जून से 26 जून तक प्रति शनिवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक विशेष गाडी संख्या 02491 पुणे- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं दिनांक 11 जून से 25 जून तक प्रति शुक्रवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 08617 पुणे – हटिया एक्सप्रेस की बुकिंग 9 जून से शुरू होगीI*यह विशेष गाड़ियां पूरी तरह आरक्षित है तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक हैI जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी I यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें I