धुलिया(तेजसमाचार के लिए वाहिद काकर):दोंडाईचा स्वामी नारायण मंदीर अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भगवान को 6 सौ 80 व्यंजनों का भोग चढ़ाया गया प्रसाद आयोजकों ने भक्तो को वितरित किया इस मौके पर पूर्व नगराध्यक्ष रविन्द्र देशमुख जितेंद्र गिरेसे महिंद्र पाटील जितेंद्र चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
मंगलवार को अन्नकूट दर्शन, यज्ञ पूर्णाहुति और प्रासंगिक सभा के कार्यक्रम हुए। शाम के समयअन्नकूट दर्शन शुरू हुए। अन्नकूट महा उत्सव कार्यक्रम को सफ़ल करने हेतु नारायण जानकी राम अग्रवाल रामलाल जानकी राम अग्रवाल मुरलीधर अग्रवाल ईश्वर भावसार गिरासे पी एम पंवार आदि ने परिश्रम किया