पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार ने बताया कि हर समय पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत, गुमशुदगी, आरटीआइ, नौकरी के लिये चरित्र सत्यापन, किरायेदारों का सत्यापन, इवेन्ट अथवा परफारमेंस अनुरोध, निजी सुरक्षा एजेंसी सत्यापन, जुलूस अनुरोध व विरोध हड़ताल संबंधी अनुमति के लिए अपने घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले वासी घर बैठे इस सुविधा का फायदा उठाएं तथा अपने समय की कीमती समय बचत करें। उन्होंने कहा कि अब आमजन को बार-बार थाना तथा पुलिस कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्कता नहीं है। अपने घर पर बैठ कर ही अपना आवेदन इस पोर्टल पर कर सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अपराध या वारदात की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से उसे उपलब्ध हो जाएंगी पुलिस विभाग से संबंधित सभी जानकारियां इस पोर्टल पर उपलब्ध होंगी।
इस इस उद्घाटन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे , पुलिस उप निरीक्षक नारायण गवली, पुलिस हेड कॉन्स्टेबल संजय पाटील आदि उपस्थित थे ।