धुलिया. शिंदखेड़ा तहसील में बहुत सी सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. नतीजतन इस सड़क से गुजरना दूभर हो गया है. राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत से स्थानीय लोगों में मंत्री रावल के प्रति खासी नाराजगी व्यक्त की जा रही है. वही मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों की ओर पी.डब्ल्यू.डी. विभाग का ध्यान आकर्षित नहीं होने के कारण दोंडाइचा शहादा मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं.
दोंडाइचा से विखरण धावड़े नंदूरबार शहादा को जाने वाली 18 फीट चौड़ी सड़क की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है, जिस कारण राहगिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क की हालत को सुधारने का संबंधित विभाग के अधिकारी भरोसा तो दे चुके हैं , लेकिन समस्या का समाधान भी नहीं कर रहे हैं. वर्णनीय है कि सड़क का मामला जब लोगों द्वारा उठाया गया, तो पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों ने सड़क की हालत को जल्दी ही सुधारने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी जायजा लेने भी नहीं पहुंचा. लोकनिर्माण विभाग की उदासीनता के चलते सड़क की खस्ताहालत रोजाना हादसों को न्यौता दे रही है.
दूसरी ओर खरदे से विखरण सड़क के दोनों किनारे पर बबूल की कांटो भरी झाड़ियों के कारण वाहन चालकों को बड़े पैमाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत समिति सदस्य मनोहर देवरे ने बताया है कि अनेक बार संबंधित विभाग से शिकायत करने के उपरांत भी सड़क के किनारे स्थित बबूल कांटो के पेड़ों की कटाई नहीं की गई है. जिसके कारण से रात के समय यातायात बाधित हो रहा है. शिंदखेड़ा तहसील क्षेत्र के सभी सड़कों का तुरंत नूतनीकरण किए जाने की मांग तहसील के नागरिकों कर रहे हैं.

