धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):बीजेपी ने महाराष्ट् विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं हैं. बीजेपी ने केंद्रीय राज्य सुरक्षा मंत्री डॉक्टर भामरे को धुलिया शहर तथा ग्रामीण का प्रभारी बनाया है । देश के सुरक्षा मंत्रालय जैसे अहम महकमों की जिम्मेदारी संभाल रहे कैबिनेट राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे को धुलिया शहर तथा धुलिया तथा धुलिया ग्रमीण विधानसभा चुनावों की अहम जिम्मेदारी पार्टी हाई कमान अमित शाह और भजपा के प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे की सौपी हैं ।
भाजपा हाईकमान ने उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव में दों विधानसभा का जिम्मा सौंपा है। जिम्मेदारी मिलने के बाद भामरे ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश भर में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली के प्रति लोगों में विश्वास जगा है, उसकी बदौलत आगामी विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी।मंत्री भामरे की नियुक्ति से शहर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है । डॉक्टर भामरे ने कार्यकर्ताओं को जोश के साथ कार्य करनें का अवहावन किया औऱ कहा है कि भजपा की जीत हासिल कराने दोनोँ निर्वाचन क्षेत्रों में भर पुर प्रयास करेंगे । नगर भजपा ने डॉक्टर भामरे का इस नियुक्ति पर अभिनंदन किया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे