मुंबई. मुंबई में जब से मेट्रो शुरू हुई है, तब से कुछ न कुछ हादसे मेट्रो के साथ होते ही रहते है. गुरुवार को यार्ड से प्लेटफॉर्म की ओर आ रही एक खाली मेट्रो में आग लग गई, जिससे अन्य सेवाएं बाधिक हुई. इस कारण सुबह काम पर जानेवालों को काफी परेशानी हुई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि खाली मेट्रो सेवाओं के शुरू होने से पहले वडाला डिपो से चेंबुर स्टेशन जा रही थी, तभी इसमें आग लग गई. आग से दो कोच प्रभावित हुए हैं. परिवहन व्यवस्था का संचालन करने वाली नोडल एजेंसी एमएमआरडीए के संयुक्त परियोजना निदेशक दिलीप खावतकर ने कहा कि ऐसा लगता है कि डिब्बों में आग तब लगी जब मोटरमैन ने ब्रेक लगाये. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) अधिकारी ने कहा कि आग के पीछे की असल वजह जांच के बाद ही पता चलेगी.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने हालांकि कहा, कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सेवा को फिलहाल स्थगित किया गया है, जब तक कि पटरियों और दूसरे उपकरणों को सुरक्षित घोषित नहीं कर दिया जाता. सेवा के बहाल होने में 24 से 36 घंटे का वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि सभी मेट्रो की जांच की जायेगी.
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

