रायबरेली. जिले के ऐहार गांव में गत रविवार को मामूली बात पर दबंगों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के ट्वीट के बाद पुलिस ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
– फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा के ट्वीट के बाद जागी पुलिस
दरअसल, इस मामले में कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके कलाकर सहर्ष शुक्ला का परिवार पीड़ित है. शुक्ला से मिली जानकरी के आधार पर रणदीप हुड्डा ने अपने ट्वीट के साथ मीडिया में छपी खबरों को भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की हुई कड़ी आलोचना के बाद उसकी नींद खुली. उसने ट्वीट कर मामला उठाने के लिए रणदीप को धन्यवाद दिया और कहा कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इससे पहले रणदीप ने यह ट्वीट किया.उन्होंने कहा कि यह घटना उनके साथी कलाकार के घर की है.
– शराब पीने से मना किया था
दरअसल, शिक्षक कीर्ति मनोहर शुक्ला के बड़े भाई मुरली मनोहर शुक्ला (75) ने घटना के एक दिन पहले गांव के ही एक दबंग को घर के सामने शराब पीकर गाली-गलौज करने से मना किया था. इसके बाद दबंगों ने दूसरे दिन घर में घुसकर पूरे परिवार को मारा पीटा. जो भी सामने दिखा उसको बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. घर की महिलाओं और बुजुर्गों तक को भी नहीं बख्शा. हमले में पीड़ित शिक्षक की भतीजी का भी सिर फोड़ दिया जो खुद एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई तो मामले की गंभीरत समझने के बजाए उसने साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. जिसके बाद आरोपियों की आसानी से जमानत हो गई. पीड़ित परिवार के सभी पुरुष सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, दबंगों ने मंगलवार की शाम को फिर से घर के सामने गाली-गलौज की, जिसकी वजह से परिवार की महिलाएं दहशत में हैं.

