यवतमाल (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): पुलिस से मिली जानकारी के मुताबीक संदीप शळके आयु 7 वर्ष आआश्रम स्कूल में पहली क्लास में पढता था। संदीप शेळके अचानक हॉस्टल से लापता हो गया था जिसकी तलाश जारी थी कि इसी दरमियान आज संदीप की लाश शहर से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर पत्थर से कुचली हुई नज़रईआई जिसे देखकर गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया और हत्या का मामला दर्ज हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। मासूम बच्चे को निर्मम हत्या से आश्रम स्कूल के दूसरे सभी बच्चों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है, साथ ही गांव में रहेने वाले लोगों में भी गम व गुस्से का माहौल है। आखिर इस मासूम का खून किसने और क्यूं किया यह अभी मोअम्मा बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।