नईदिल्ली ( प्रतिनिधि ) – भाजपा के लोकप्रिय नेता व विधायक उम्मीदवार राजीव बब्बर ने रविवार को गणेश नगर, तिलक नगर में आयोजित निशुल्क ड्राइंग कम्पटीशन का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को प्रेरित किया.
तथास्तु अकादमी, न्यू महावीर नगर व प्रख्यात UCMAS अबेकस अकादमी व श्री सनातन धर्म मंदिर, गणेश नगर द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित इस निशुल्क ड्राइंग कम्पटीशन में लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी कला प्रतिभा को दर्शाया. 04 वर्ष आयु से लेकर 13 वर्ष आयु के अलग अलग समूह के लिए आयोजित इस स्पर्धा में सभी समूह के विजेता बच्चों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंझ मैडल से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर ने उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में आकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि बच्चों को मैथ – अबेकस के माध्यम से तैयार किया जा रहा है. श्री बब्बर ने कहा कि यदि बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करना है तो ऐसे शैक्षणिक गतिविधियों से उन्हें जोड़ना होगा. श्री बब्बर ने बताया कि आज का दौर बच्चों के लिए स्पर्धा का दौर हो गया है, हर क्षेत्र में बच्चे अव्वल आ रहे हैं. बच्चों की ऊर्जा को यदि संचयित करना है और उन्हें निखारना है तो अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए समय निकाल कर उनकी क्रियेटिविटी को कहाँ और कैसे उपयोग करना है उसका ध्यान देना चाहिए.
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सनातन धर्म मंदिर, गणेश नगर के प्रधान जी पंकज गुप्ता ने राजीव बब्बर को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया, तथास्तु अकादमी की ओर से विशाल चड्ढा ने प्रधान जी पंकज गुप्ता को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया, UCMAS अबेकस अकादमी के प्रमुख राजीव गर्ग को, भाजपा मंडल प्रमुख अमित अरोड़ा को प्रधान जी पंकज गुप्ता ने सरोपा पहनाकर स्वागत सम्मानित किया.
![](https://tezsamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/ucmas-mahavir-nagar-300x266.jpg)
इस अवसर पर तथास्तु अकादमी, न्यू महावीर नगर की संचालिका मोनिका मैडम ने अकादमी की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बच्चों के बौधिक विकास को लेकर मार्गदर्शन किया और उपस्थित सभी के साथ विशेष रूप से उपस्थित हुए गणमान्यों का आभार भी व्यक्त किया.
भाजपा नेता राजीव बब्बर स्वयं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, आयोजन का महत्त्व समझते हुए उन्होंने श्री सनातन धर्म मंदिर, गणेश नगर के प्रधान जी पंकज गुप्ता,तथास्तु अकादमी, न्यू महावीर नगर की संचालिका मोनिका मैडम, भाजपा मंडल प्रमुख अमित अरोड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरिंदर भैया, दीपक धवन, सोनू भरीजा व मंदिर व्यवस्थापन, सहयोग कर्मी सभी का धन्यवाद करते हुए शुभकामनायें दीं.