जलगांव (प्रतिनिधि) :- गांधी रिसर्च फाउंडेशन एवं जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जैन हिल्स परिसर और जैन प्लास्टिक पार्क, बांभोरी में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. समूह द्वारा विगत वर्ष 2024-25 में शिरसोली रोड के दोनों ओर कुल 1363 पेड़ों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया है. गर्मी के मौसम में टैंकर से नियमित पानी देना, पेड़ों की देखभाल और संरक्षण जैसे कार्य समयबद्ध तरीके से किए गए हैं. वर्तमान में इन पेड़ों की जीवित रहने की दर लगभग 85% है. इन सभी पेड़ों का पहला जन्मदिन विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्साहपूर्वक मनाया गया.
इस कार्यक्रम में सुरेंद्र वाणी, जलगांव साइकिलिस्ट ग्रुप के मोहन गाढे, निलेश चौधरी, राम घोरपडे, इरफान पिंजारी, भूपेश व्यास, सखाराम ठाकरे, रुपेश महाजन, प्रमोद नारखेडे, चेतन महाजन, राजेश चव्हाण, कामिनी धांडे, अजय ढेकळे, आरती व्यास, सुरजकुमार नेमाडे सहित कई स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई.
वन विभाग के अधिकारी योगेश दीक्षित, उमाकांत कोळी, हरीश थोरात, भागवत तेली, अजय रायासिंग, गोकुल सपकाळे और सामाजिक वनीकरण विभाग की रोहिणी थोरात ने जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में वन्य जीव और वृक्ष संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. हरित सेना प्रमुख प्रवीण पाटील, प्राध्यापक शिवराज पाटील और महापालिका कर्मचारी वसंत पाटील ने निमखेडी रोड के दोनों ओर व आसपास के खुले स्थानों में वृक्षारोपण किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन गाढे के हाथों हेलिपैड परिसर और गौराई ग्राम उद्योग के पास सड़क के किनारे पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जलगांव साइकिलिस्ट ग्रुप, हरित सेना, वन विभाग के कर्मचारी, सुरेंद्र वाणी, गांधी रिसर्च फाउंडेशन के सयोंजक उदय महाजन, अब्दुल भाई, गिरीश कुलकर्णी, जैन इरिगेशन के गार्डन विभाग के अजय काले, राजेंद्र राणे और गांधी रिसर्च फाउंडेशन के सहयोगी उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित गणमान्यों के हाथों प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए.
गिरीश कुलकर्णी ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम के दौरान रविंद्र नेटके, भागवत तेली, राम घोरपडे और मोहन गाढे ने अपने विचारों में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया. राजेंद्र राणे ने उपस्थितों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए गांधी रिसर्च फाउंडेशन के विक्रम अस्वार, प्रशांत सूर्यवंशी, प्रसाद सोनवणे, प्रकाश बारी और सहयोगियों ने विशेष परिश्रम किए.
विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2025 को जैन प्लास्टिक पार्क, बांभोरी में आत्मन जैन और अभंग जैन के हाथों पौधारोपण किया गया. पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में कंपनी के सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में डॉ. जनमेजय नेमाडे, सी. एस. नाइक, अतिन त्यागी, आर. वी. सरोदे, आर. एस. पाटील, डॉ. योगेश डी. बाफना की उपस्थिति रही. शुरुआत में सभी अतिथियों के हाथों विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए. पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, हरित क्षेत्र बढ़ाने और भावी पीढ़ियों के लिए शुद्ध वायु उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ.