गुरुग्राम, 24 अगस्त 2025 – गुरुग्राम के सेक्टर-109 में ओशन सेवन बिल्डटेक प्रा. लि. का एक्सप्रेसवे टावर्स हाउसिंग प्रोजेक्ट अधूरा रहने के कारण 3000 से अधिक खरीददारों का गुस्सा भड़क उठा है। खरीददारों का आरोप है कि विगत नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत लॉन्च किए गए इस प्रोजेक्ट में नौ साल बाद भी अब तक मात्र 65 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है, जबकि इस प्रोजेक्ट में खरीददारों से पूरी रकम पहले ही वसूली जा चुकी है।
बिल्डर पर गंभीर आरोप
खरीददारों ने प्रोजेक्ट के प्रमोटर स्वराज सिंह यादव और उनकी पत्नी व सह-निदेशक सुनीता स्वराज यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिल्डर ने खरीददारों की रकम अन्य प्रोजेक्ट्स और कारोबारों में घुमा दी और जांच एजेंसियों को वित्तीय दस्तावेज देने से इंकार कर दिया। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW-2, मानेसर) में पहले ही शिकायत दर्ज है, जिसमें धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के उल्लंघन का भी उल्लेख किया है।
खरीददारों का विरोध प्रदर्शन
रविवार को लगभग 100 से अधिक खरीददारों ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित ‘द लीजेंड सोसायटी’ में बिल्डर के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बार-बार निवेदन करने के बावजूद बिल्डर उनसे मिलने तक नहीं आए।
लगातार ठगी का पैटर्न
खरीददारों का दावा है कि यह ठगी केवल गुरुग्राम तक सीमित नहीं है:अब तक जयपुर (एंबर गार्डन) और कोटपुतली (कोट फार्म्स) के प्रोजेक्ट भी अधूरे छोड़ दिए गए। दर्जनों खरीदार रजिस्ट्री और कब्जे के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कुछ मामलों में पहले से रजिस्टर्ड प्लॉट्स और फ्लैट्स की दुबारा बिक्री तक कर दी गई।
खरीददारों की प्रमुख मांगें
खरीददार संघ ने रेरा हरियाणा, डीटीसीपी, ईओडब्ल्यू गुरुग्राम पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कड़ी कार्रवाई की मांग की है: अपनी मांगें प्रस्तुत करते हुए खरीददार संघ ने धोखाधड़ी और फंड्स की हेराफेरी की पूरी जांच करने की मांग भी की है.इतना ही नहीं प्रोजेक्ट में अवैध रीसेल को आपराधिक विश्वासघात मानकर कार्रवाई अर्ने की मांग भी की है। खरीददार संघ ने अधूरे प्रोजेक्ट्स को रेरा की निगरानी में पूरा कार्ये जाने का प्रस्ताव भी दिया.
खरीदार संघ के प्रवक्ता ने कहा कि “यह हरियाणा और राजस्थान में कई प्रोजेक्ट्स में किया गया एक संगठित फ्रॉड है। जब तक हमें हमारे घर और प्लॉट नहीं मिलते और सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होती, हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”

विरोध प्रदर्शन से जुडी कुछ तस्वीरें – 