नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में बाल उत्सव रामलीला समिति ने इस वर्ष नौवें संस्करण का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया। 40 से अधिक स्कूलों के करीब 5,000 बच्चे मंचन में हिस्सा लेंगे।
नई दिल्ली ( प्रगति ) – द्वारका सेक्टर-13 स्थित बाल उत्सव रामलीला समिति ने इस वर्ष अपनी नौवीं रामलीला का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ कर दिया है। समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रीतिमा खंडेलवाल और महासचिव श्री हरीश कोचर ने जानकारी दी कि इस बार 40 से अधिक स्कूलों के लगभग पाँच हजार छात्र-छात्राएँ रामलीला के मंचन में भाग लेंगे।
समिति ने बताया कि इस रामलीला की खासियत यह होगी कि हर दिन अलग-अलग बच्चे राम और सीता की भूमिका निभाएँगे। मंचन की शुरुआत 22 सितंबर को गंगा आरती से होगी।

23 सितंबर को एक दिन भोजपुरी भाषा में रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसका निर्देशन भोजपुरी रंगकर्मी और रंगश्री नाट्य संस्था के अध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रसाद सिंह करेंगे। विश्व भोजपुरी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री अजीत दुबे के नेतृत्व में होने वाले इस मंचन में भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद श्री मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
मीडिया को-ऑर्डिनेटर एवं सांस्कृतिक सचिव डॉ. राजेश कुमार ‘माँझी’ ने बताया कि इस बार भी फीजी, सूरीनाम, गयाना, दक्षिण अफ्रीका और मॉरीशस के राजनयिकों को आमंत्रित किया गया है। इससे पहले भी समिति के मंच पर कई गिरमिटिया देशों के राजनयिक उपस्थित रह चुके हैं।
समिति ने सभी भोजपुरी भाषी, संस्कृति प्रेमियों और रामभक्तों से इस अनोखी बाल रामलीला में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
नौवें संस्करण का शुभारंभ भूमि पूजन से जुडी झलकियाँ