जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):जैन इरिगेशन सिस्टीम्स लि. इस विश्व के अच्छी सिंचाई कंपनी का २०१७ के सर्वसमावेशक व्यापार की सूची में शामिल किया गया हैं। उस बारे में प्रशस्तीपत्र इन्स्टिट्युट फॉर कंम्पिटिव्हनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.अमित कपूर व शेअर्ड व्हॅल्यू इनिशिएटीव्ह इंडिय के कार्यकारी संचालक जस्टीन बाकुले ने कंपनी के वरिष्ठ सहकारी अतिन त्यागी को दिया। दिल्ली में हाल ही में शेअर्ड व्हॅल्यू समीट आयोजित की थी। उसमें यहं सन्मान किया गया। इसके लिए भारत के सर्वसमावेशक व्यापारीयों के सूची के और उनके व्यापारी के पूरे मूल्यवृद्धी शृंखल में सामायिक मूल्य शामिल करनेवाले भारत के पहिले ५० कंपनीयों में जैन इरिगेशन का नामांकन हैं। निती आयोग के सदस्य प्रा.रमेश चंद ने समारंभ में सूची जाहिर की हैं।
वैविध्यपूर्ण उद्योग
इस सूची में वैविध्यपूर्ण उद्योगों के संच के कंपनीयों का समावेश किया हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूपमें केंद्रीय उद्योग एवं व्यापार मंत्री सुरेश प्रभू थे। हॉर्वर्ड बिझनेस स्कूल के प्रो. मायकेल इ पोर्टर के प्रेरणा से द शेअर्ड व्हॅल्यू इनिशिएटीव्ह, इंडिया स्थापन हुआ। प्रो. पोर्टर यहं अद्ययावत धोरण इस विषय के भिष्मपितामह और मूल्यवृद्धी के सहभाग और उसके व्यापार धोरण और सार्वजनिक धोरण इसमें का एकीकरण के षज्ञ के रूपमें ख्याती हैं।
अधिकारी उद्योजक उपस्थित
सामाजिक समस्या और उसपर को आह्वानों का सामना करने का उपाय जैन इरिगेशन की यहं ५० भारतीय कंपनीयों में चयन हुआ हैं। केंद्रीय उद्योग और व्यापार मंत्री सुरेश प्रभू ने व्हिडिओ कॉन्फरन्स व्दारे इस समिट में भाषण किया। प्रो. रमेश चंद, राजीवकुमार गुप्त ने भी उपस्थितों से संवाद किया। सुरेश प्रभू इन्हें भी यहं सूची समारंभ में दी गई। इस कार्यक्रम में अनेक उद्योगां के वरीष्ठ अधिकारी व उद्योजक उपस्थित थे।
तीन तरीके से अवसर
व्यापारी मूल्यवृद्धी के सहभाग के लिए अवसर तीन प्रकार से निर्माण कर सकते हैं। पहिले प्रकार में यानी उत्पादन और बाजारपेठ इनका समेट(पुनर्विचार), दुसरा प्रकार-पूरे मूल्य शृखंला उत्पादक की नई परिभाष करना और तिसरा-स्थानिक समूह के प्रगती के लिए प्रयास करना। सर्वसमावेशक व्यापारी सूची 2017 में तीन प्रकारों को उत्तेजन देकर काम करनेवाले कंपनीयों का शामिल होता हैं।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे