पारोला(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):पारोला के राष्ट्रीय महामार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर रात में खडे ट्रक में से करीब चार लाख का ऑईल चोरी करने के प्रकरण में पारोला पुलिसों ने गुजराथ पुलिसों से अपराधी एवं माल हिरासत में लिया हैं। पारोला पुलिस में इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया था। सेल्वास (गुजरात) से सविता ऑईल टेक्नोलॉजी प्रा.लि. इस कंपनी से सरसोल कंपनी का, महिंद्रा मॅक्स का ऑइल लेकर पश्चिम बंगाल के कलकत्ता यहां 687 बॉक्स भरकर निकला था। 15 की रात एक बजे पारोला तहसिल के दलवेल के गुडलक पेट्रोल पंप पर गाडी में डिजेल भरने के लिए रूका था।
इससयम चालक भैरु यादव यहं गाडी में सोया था। इस दौरान रात अज्ञात चोर ने ताड़पत्री काटकर गाडी में से ऑइल के 236 बॉक्स गायब किए थे। तीन लाख 98 हजार 580 रुपये किमत का यहं माल था। सुबह यहं बात सामने आयी थी। गुजरात के बड़ोदा पुलिसां के कारवाई में कुछ चोरों ने पारोला में चोरी की कबुली देने से यहं चोरी सामने आयी थी। ऑईल चोरी के लिए जिस गाडी का प्रयोग चोरों ने किया था। वहं गाडी भी चोरी की होने का पत्ता चला हैं। चोरी किया गया ऑईल एवं ट्रक पारोला पुलिसों ने पुलिस स्टेशन में लाया गया हैं। जांच पुलिस निरीक्षक एकनाथ पाडले कर रहे हैं।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे