शिरुड-बोरी इलाके के किसानों ने किया मंत्री भामरे का सम्मान तथा सत्कार
धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा है कि आने वाले समय में धुलिया ज़िले का चहेरा मोहरा विकास की गंगा से बदल जाएगा 17 साल से शिंदखेड़ा तहसील क्षेत्र की सुलवाड़े जामफ़ल कनोली परियोजना का भूमि पूजन किया जाएँग जिसके कारण जल्दी ही परियोजना का कार्य पूर्ण किया जाएंगा जिसके कारण ताप्ती नदी का पानी समंदर में व्यर्थ न जाते हुए दोनों तहसील क्षेत्र के किसानों को खेती सिंचाई सुविधा का लाभ होंगा जब से सांसद बना हुँ तब से अभी तक 30 हजार करोड़ रुपए की निधि ज़िले को विकसित करने दिल्ली से मंजूर करा कर लाने की बात मंत्री भामरे ने किसानों के सत्कार समारंभ के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा इस मौके पर शिरुड बोरी धमाने बोदगाव बाबरे निमगुल कापड़ना टांडा हड़सुने वल्हाने सोनगीर नगांव ,पुरमिपाड़ा आदि ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा अन्य सभी नागरिकों ने केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे का सत्कार किया और आभार प्रकट किया । इस दौरान प्रमुख रूप से तहसील नेता गजाजन पाटील आदि ने मार्गदर्शन किया ।
डॉक्टर सुभाष भामरे के सटीक माध्यम से केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत धुलिया जिले का बहु प्रतीक्षित तथा सत्रह सालो से प्रलंबित सुलवाड़े -जामफ़ल कनोली लिफ्ट इरिगेशन परियोजना को मंजूरी प्रदान कराया जाने के उप लक्ष्य मे तहसील क्षेत्र के किसानों ने सुरक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे का परियोजना से लाभान्वित किसानो तथा ग्राम पंचायतों ने डॉक्टर भामरे का ऋण चुकाने सोमवार रात कार्यक्रम का आयोजन किया था । जिसमें उन्होंने ने बताया है कि औरगबाद धुलिया महमार्ग का कार्ये भविष्य में जल्दी ही शुरू किया जाना है जिसमें कन्नड़ घाट में 12 किलोमीटर की सुरंग बोगदा निर्माण किया जाएगा और उसके साथ ही रेल लाइन भी बिछायीं जाएंगी ,दिल्ली मुम्बई कॉरिडोर से रोजगार उपलब्ध होंगा ।
सुरक्षा राज्य मंत्री भामरे ने किसानों को बताया कि केंद्र सरकार के जलसंसाधन विभाग ने सुलवाड़े-जामफल-कनोली जल सिंचाई परियोजनाओं को उन के अथक प्रयासों से 2360 करोड़ रुपये की प्रशासकीय मान्यता प्रदान की है। जिससे दों तहसीलों के किसानों की भूमि को जल सिंचन का लाभ होंगा तथा शिंदखेड़ा तहसील क्षेत्र में हरितक्रांती होंगी। सुलवाड़े-जामफल-कनोली जल सिंचन परियोजना को देश में पहली बार केंद्र सरकार ने विशेष तौर पर निधी सुरक्षा राज्य मंत्री श्री भामरे की कागज़ी पूर्ति करने के उपरांत उपलब्ध कराया गया है। जिसमें क्षेत्र के 60 से भी अधिक गांव के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री ने सुलवाड़े जामफल-कनोली सिंचाई परियोजना की सौगात दी है। जिस में एक लाख एकड़ भूमि रकबा जमीन सिंचित होगा।
राज्यमंत्री भामरे ने बताया योजना को मंजूर कराने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, सन 1999 से ताप्ती नदी पर सुलवाड़े-जामफल परियोजना का कार्य रुकवा हुआ था जिसे भजपा सरकार तथा केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे के प्रयासों से कार्य को गति प्रदान की गई जिस से परियोजना से क्षेत्र की दों तहसीलों के किसानों को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होंगी। कार्य होने के लिए सुलवाडे-जामफल-कनोली यहं महत्वकांक्षी उपसा जलसिंचन योजना होने के लिए उन्होनें कागदपुर्ती शुरू की। क्लिअरन्स प्राप्त करने के बाद मार्ग क्लिअर इस योजना से धुलिया और शिंदखेडा तहसिल के एक लाख एकर क्षेत्र सिंचाई के निचे आनेवाला हैं। इसके लिए डा. भामरे ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से स्टेट फायनान्स तथा इन्व्हेस्टमेंट क्लिअरन्स हासिल की है। तथा केंद्रीय जलआयोग की मान्यता मिली हैं। तकनिकी मंजुरी हासिल करने के बाद निधी के उपलब्धा के लिए डा. सुभाष भामरे ने कागदपुर्ती शुरू की हैं।
प्रधानमंत्री कृषी सिंचाई योजना में इस महत्वकांक्षी योजना का समावेश होने के लिए प्रथम प्रथम केंद्रीय मंत्री उमा भारती, केंद के जलसंपदा खाता ना.मंत्री नितीनजी गडकरी इनके पास आने से उनके पास कागरपूर्ती शुरू की थी। प्रधानमंत्री कृषी सिंचाई योजना में देश के ९९ प्रकल्पों का समावेश हैं। उसमें महाराष्ट्र के २६ प्रकल्पों का समावेश था। लेकिन सुलवाडे-जामफल-कनोली योजना का समावेश नहीं था। जिस को अब डा. सुभाष भामरे की कागदपूर्ती से हुआ हैं। इसके लिए २३६० करोड रूपयों का निधी उपलब्ध होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास दो से तीन बार मुलाकात की उन्होंने भी सकारात्मक प्रतिसाद दिया। मुख्यमंत्री फडणवीस , मंत्री गिरीश महाजन तथा मंत्री नितीन गडकरी इनका भी अनमोल सहकार्य मिला। देश में स्पेशल पॅकेज में पहिली योजना इस बलपर केंद्रीय अर्थ मंत्रालय से सुलवाडे-जामफल जलसिंचाई योजना को स्पेशल प्रोजेक्ट के रूपमें मान्यता मिलने के लिए केंद्रीय अर्थमंत्री अरूण जेटली की भेट लेकर इस योजनों की दो तहसिल के लिए जरूरत समझाई थी। उन्होंने भी सकारात्मक प्रतिसाद दिया। उसके बाद नई दिल्ली में हुई बैठक में केंद्र सरकार ने सुलवाडे-जामफल उपसा जलसिंचाई योजना को मंजुरी देते हुए स्पेशल प्रोजेक्ट के रूपमें भी मंजुरी देने से २३६० करोड रूपयों का निधी का मार्ग खुला हुआ हैं। इस निर्णय से यहं योजना देश में पहिली स्पेशल फंड पॅकेज में यहं योजना साबित हुई हैं। ७५ प्रतिशत निधी केंद्र का, २५ प्रतिशत राज्य का सुलवाडे-जामफल योजना को मान्यता एवं स्पेशल प्रोजक्ट के रूपमें दुहेरी मान्यता मिलने से केंद्र सरकार की ओर से ७५ प्रतिशत एवं राज्य सरकार की ओर से २५ प्रतिशत, ऐसा आर्थिक भार लेकर २३६० करोड का निधी मिल सकता हैं। यहं मंजुरी मिलने से शिंदखेडा एवं धुलिया तहसिल के ५० गांव को इसका लाभ होगा।
पंतप्रधान नरेंद्रजी मोदी, जलसंपदामंत्री नितीन गडकरी, अर्थमंत्री अरुण जेटली, उच्च पदस्थ सनदी अधिकारी अमरजित सिंह, नृपेंद्र मिश्रा व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, अर्थमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, जलसंपदामंत्री गिरीश महाजन व शिंदखेडा मतदार संघ के विधायक तथा रोहयो व पर्यटन विकास मंत्री ना. जयकुमार रावल आदि का सहकार्य मिलने से इन सभी का आभार मानने की बात ना. डा. डा. सुभाष भामरे ने बताया। इस परियोजना के लिए उन्होंने खुद परियोजना के कागजात को एक टेबल से दूसरे टेबल पर घुमाया तथा सुलवाड़े जामफल परियोजना के कागजात की पूर्ति पूर्व अभियंता पी यूँ पाटील के मार्गदर्शन में किया गया इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे के हाथों पी यू पाटील का सत्कार तथा सम्मान किया गया । विभिन्न स्थानों के गणमान्य व्यक्तियों तथा सरपंचों ने डॉक्टर भामरे का सम्मान और सत्कार किया इस दौरान गजानन पाटील अरविंद जाधव बाला साहब भदाने वाल्मीक पवार अजित मोरे बापू खलाने आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे