ऐतहासिक सौ वर्षों की परंपरा का रामलीला मेला उत्सव
राठ जिला हमीरपुर – राठ शहर के रामलीला मैदान पर चल रहे ऐतिहासिक रामलीला मंचन समारोह में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहित सोनी को श्री रामलीला मेला समिति की ओर से शाल ओढाकर मंच पर सम्मानित किया गया. इससे पहले मंडल अध्यक्ष मोहित सोनी के हांथों राम लीला मंचन के दौरान प्रभु श्रीराम की अआरती का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ.

विदित हो कि राठ नगरी में विगत सौ वर्षों से अधिक समय से इस ऐतिहासिक रामलीला का मंचन हो रहा है. विशेष बात यह है कि राठ नगरी एक ऐसा अनूठा शहर है जहाँ पर विजयादशमी के बाद रामलीला मेला लगाया जाता है और सम्पूर्ण रामायण का मंचन करते हुए दीपावली के दिन भव्य स्वरुप का रावण दहन किया जाता है. आमतौर पर देश भर में विजयादशमी के दिन रावण दहन की परंपरा है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहित सोनी ने बताया कि ऐसे ऐतिहासिक मंच पर सम्मानित होना वह aपना सौभाग्य माँ रहे हैं , इतना ही नहीं रामलला को साकार करने वाले कलाकारों में प्रभु राम जी की छवि का पूजन कर वह स्वयं को धन्य मान रहे हैं.

इस दौरान भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष मोहित सोनी ने बताया यह अपने आप में मेरे व मेरे परिवार के लिए गौरव की बात है. इसके लिए मैं ह्रदयतल से श्री रामलीला सांस्कृतिक समिति का आभार व्यक्त करता हूँ. यह अवसर मेरे लिए इसलिए भी अत्यधिक महत्व पूर्ण व स्मरणीय रहेगा कि राठ शहर में विगत सौ वर्षों से अधिक की यह रामलीला मेला व उत्सव परम्परा रही है. रामलीला मंचन के दौरान प्रभु राम जी की आरती करने का जो अनुभव आया वह शब्दों में प्रस्तुत करना संभव नहीं है. मैं इसके लिए फिर से एक बार श्री रामलीला सांस्कृतिक समिति के समस्त पदाधिकारियों , सम्बंधित अग्रज जनो व इतना स्नेह व्यक्त करने वाले सभी हितचिंतकों का मैं ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ .

राठ की इस रामलीला की खासियत यह है कि कलाकार सजीवता प्रस्तुत करते हैं हाल ही में मंचन के अंतर्गत राम वनवास के बाद रामलीला के कलाकारों ने राम केवट संवाद और भरत मिलाप का जीवंत अभिनय कर मंत्रमुग्ध कर दिया. राठ कस्बे के ऐतिहासिक चौपरेश्वर मंदिर में इस राम केवट संवाद का सजीवता पूर्वक मंचन किया गया. श्री हरि मंदिर पहुंचने पर राम, लक्ष्मन, सीता का स्वागत किया. मंदिर में केवट राम संवाद के बाद चौपरेश्वर मंदिर में बने तालाब में गंगा पार का मंचन नौका द्वारा किया गया.
