इंदौर:चोरी की कार सहित 6 मोटरसाइकिल बरामद
इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):इंदौर में शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से एक कार व 6 मोटरसाइकिल बरामद की है। आजाद नगर पुलिड ने चेकिंग में आरोपी मुस्तफा उर्फ सलमान पिता मुस्ताक उम्र 25 साल निवासी खातेगांव चूना भट्टा सदलपुर जिला देवास हाल मुकाम भगवान जी का मकान गली नंबर 3 पालदा इंदौर को चोरी की मारुति 800 कार एमपी-04/ V-4568 के साथ पकड़ा। यह कार उसने रावजी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमावतपुरा से गत 21 फरवरी को चोरी करना बताया। पूछताछ में आरोपी ने आजाद नगर से MP09 JZ 0924 हीरो होंडा मोटरसाइकिल चुराना कबूला। इस गाड़ी के अलावा उसके पास से छह बाइक और बरामद हुई। इनके नम्बर है-
1.MP09NA6815 स्प्लेंडर
2.MP09QG1105 पैशन प्रो
3.MP09QA2231 पैशन प्रो
4.MP09JE4171 टीवीएस सुजुकी मैक्स 100
5.MP09LA6224 टीवीएस विक्टर।
इस तरह इसके पास से कुल 7 वाहन जब्त किए गए।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजाद नगर दिलीप कुमार पुरी, उप निरीक्षक जी एस कुशवाह, उप निरीक्षक प्रियंका अलावा ,पीएसआई किशोर बागड़ी ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह ,आरक्षक कल्लू राठौर व अमित तिवारी का योगदान रहा।