पुणे (तेज समाचार डेस्क). बिबवेवाड़ी परिसर के सुखसागर नगर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना गुरुवार की देर रात उजागर हुई. इस घटना से परिसर में सनसनी फैल गई है. मरने वालों में पति-पत्नी समेत दो छोटे बच्चों का भी समावेश है.
बता दें कि, सुखसागर नगर की गली नंबर 1 में शिंदे परिवार रहता था. गुरुवार की रात भारती विद्यापीठ पुलिस थाने को खबर मिली कि, शिंदे परिवार के लोगों ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची. इस समय अतुल दत्तात्रय शिंदे (उम्र 33) उनकी पत्नी जया अतुल शिंदे (उम्र 32), बेटा ऋग्वेद अतुल शिंदे (उम्र 6 वर्ष) और बेटी अंतरा अतुल शिंदे (उम्र 3 वर्ष) यह चारो लोग फंदे से झूले पाए गए. इस घटना से परिसर में काफी सनसनी फैल गई.
पड़ौसीयों ने बताया कि, अतुल शिंदे विभिन्न तरह के पहचान पत्र बनाने का काम करता था. लेकिन लॉक डाउन के चलते पिछले कुछ महीनों से स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद थे, जिसके कारण उसका धंदा पूरी तरह से बंद था. ऐसे में शिंदे परिवार काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. इसी आर्थिक तंगी के कारण शिंदे दम्पति ने यह कदम उठाया होगा, ऐसी आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने फौरन ही चारों शवों को जांच के लिए ससून अस्पताल भेज दिए. प्राप्त सुबूतों से पुलिस का अंदेशा है कि, शिंदे परिवार ने दो दिन पहले ही फांसी लगाई है.
– मंडप डेकोरेशन व्यवसायी की आत्महत्या
धायरी के रायकर मला परिसर में रहने वाले स्वप्नील उत्तम रायकर (उम्र 45) ने अपने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या की. घटना की जानकारी मिलते ही सिंहगढ़ मार्ग पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक स्वप्नील रायकर मंडप डेकोरेशन का व्यवसाय करता था. मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल रुस्तम शेख कर रहे है. स्वप्नील ने किस कारण से आत्महत्या की, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.