तोरणमाल घूमने के लिए जा रही जीप और बस में भीषण टक्कर, 4 की मौत 10 घायल
बड़वानी(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):रविवार को मप्र के बड़वानी जिले में बस की टक्कर से चार लोगो की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बड़वानी के निवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह घाट में खेतिया से इंदौर जा रही गायत्री बस के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर कुक्षी अंबाडा से तोरणमाल जा रही तूफान गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।इनमें 5 की हालत गंभीर है। घटना निवाली इलाके में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। बस का ड्राइवर केबिन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने बताया कि तूफान जीप सवार लोग अंबाडा सालखेड़ा के रहने वाले हैं। ये कुक्षी से तोरणमाल जा रहे थे। निवाली के पास खड़ीखाम घाट में जीप और बस की आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद जीप चट्टान में जा घुसी। बस खेतिया से इंदौर जा रही थी। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पड़े : इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन…. 1 August, 1947
इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन : 2 August 1947
इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन 3 August 1947
शिरपुर :मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को 21 लाख राखियां की जाएंगी भेंट
सालखेड़ा गांव के रहने वाले कई परिवार तीन वाहनों में तोरणमाल घूमने के लिए जा रहे थे। जीप की टक्कर के बाद पीछे आ रही गाड़ियों ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी थी।
हादसे में मृत व्यक्तियों के नाम
विजय पिता टीकम पाटीदार, निवासी अंबाडा कुक्षी
सुरेश पिता रूपसिंग भिलाला निवासी अंबाडा कुक्षी
अंतिम पिता किशोर ठाकुर, ड्राइवर, निवासी अंबाडा कुक्षी
नारायण पिता गंगाराम पाटीदार निवासी अंबाडा कुक्षी