भिवाड़ी (तेज समाचार डेस्क). आज के महंगाई के जमाने में जब आदमी बमुश्किल अपने परिवार का गुजारा कर पता है, वहां एक व्यक्ति ने अलग-अलग परिस्थितियों में तीन महिलाअों से शादी की. पेशे से ड्राइवर इस व्यक्ति की मासिक कमाई मात्र 14 हजार रुपए है. मामला तब सामने आया, जब तीसरी बीबी के साथ उसका किसी बात पर झगड़ा होने के कारण यह मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा और यहां बाकी की दोनों पत्नियों ने पहुंच कर पति पर अपना हक जमाया. तीनों चाहती है कि उनका पति उनके साथ रहे. हालांकि इस मामले में किसी भी महिला ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, इसलिए पुलिस ने भी तीनों को समझा कर बाहर मामला सुलझाने की समझ दे कर छोड़ दिया.
यह भी पढ़े : PubG के खेल में दे बैठी दिल,भागकर की इंजीनियर लड़की ने शादी
घटना राजस्थान के भिवाड़ी की है. यहां के फूलबाग थाने में एक 40 साल के व्यक्ति पर हक जताने तीन महिलाएं पहुंच गईं. दो उसे अपना पति बताते हुए थाने में ही आमने-सामने हो गईं, लेकिन कोई भी शिकायत देने को तैयार भी नहीं हो रही थी. पुलिस अधिकारी पशोपेश में फंस गए जब एक यह कहने लगी कि पुलिस साथ रहने को पाबंद करे या पति को जेल भेज दे. बहरहाल किसी पक्ष ने शिकायत नहीं दी तो पुलिस ने आपसी बातचीत से मामला सुलझाने की कहकर सभी को वापस भेज दिया.
यह भी पढ़े : विकृति : युवक ने कुतिया से मिटाई अपनी हवस
– तीसरी बीबी के साथ झगड़ा पहुंचा थाने
भिवाड़ी में किराए पर रह रही बंटी देवी नाम की महिला 40 वर्षीय हरिओम नाम के आदमी को लेकर थाने पर पहुंची. बंटी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि उसके पति की मौत हो चुकी है. तीन साल पहले हरिओम मिला था. दोनों ने परिजनों के सामने शादी कर ली. उसकी 13 व 14 वर्ष की दो बेटियों को भी उसने अपना लिया है. महिला का कहना था कि हरिओम ने शादी के समय बताया कि पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. एक बेटी की शादी कर दी है, जबकि बड़ा बेटा गुरुग्राम रहता है. छोटा बेटा बड़े भाई को गोद दे दिया है. महिला का आरोप था कि पिछले कुछ समय से हरिओम झगड़ा कर के गुरुग्राम चला जाता है. वहां उसका बेटा एक अन्य महिला के पास रहता है. इस बात पर उसका व हरिओम का झगड़ा चल रहा है. इसकी शिकायत देने वह उसे थाने लेकर आई. हरिओम या तो उसके साथ रहे नहीं तो पुलिस उसे धोखाधड़ी के केस में जेल में डाले.
– पहले दूसरी फिर पहली पत्नी भी पहुंची थाने
दोनों अभी थाने में ही थे कि गुरुग्राम में रहने वाली मंजू नाम की महिला वहां आ पहुंची. वह बोली कि हरिओम और उसकी पहली पत्नी सुमन को वह 10-15 साल से जानती है. दोनों परिवारों में आना-जाना था. बुरे वक्त में हरिओम की मदद भी की थी. सुमन से अलग होने के बाद हरिओम का बड़ा बेटा भी उसके पास ही रह रहा है. इसीलिए हरिओम उसके घर आता-जाता है. यह विवाद चल ही रहा था कि हरिओम की पहली पत्नी सुमन भी थाने पहुंच गई. उसने दावा किया कि हरिओम से तलाक ही नहीं हुआ है. उसने झूठ बोलकर दूसरी महिला से शादी की है. तलाक हुआ तो हरिओम साक्ष्य दिखाए. परिवार को उसकी जरूरत है वह हमारे साथ रहे. साथ नहीं रह सकता तो हमें खर्चे के लिए पैसे दे.
विवाद नहीं सुलझा तो पुलिस ने तीनों से शिकायत देने को कहा. इस पर गुरुग्राम निवासी महिला मंजू व पहली पत्नी सुमन एक हो गईं. मंजू ने कहा कि हरिओम पत्नी सुमन व बेटे के साथ रहे, उसे कोई आपत्ति नहीं लेकिन वह यदि भिवाड़ी निवासी महिला के साथ रहेगा तो वह उसका पुराना हिसाब चुकता कर दे.
– तीनों झगड़े में फंसा हरिओम
मामले को लेकर हरिओम का कहना था कि वह पेशे से ड्राइवर है. महीने में 14 हजार रुपए में कमाता है. करीब 21 साल पहले नैनिताल में सुमन से शादी हुई थी. तीन बच्चे हुए. सात साल पहले सुमन ने तलाक लेकर दूसरी शादी कर ली. तब वह गुुरुग्राम रहता था. ऐसे में मंजू के परिवार ने काफी मदद की. उसके बेटे को भी पाला-पोसा. करीब तीन साल पहले मैंने भिवाड़ी में बंटी देवी से शादी कर ली. हाल ही बड़े बेटे की तबीयत खराब हुई तो वह मिलने जाने लगा. बंटी देवी को इस पर आपत्ति है. अब ये तीनों मिलकर उससे चाहती क्या हैं, खुद नहीं समझ पा रहा.
एक महिला ने फोन पर झगड़े की सूचना दी थी जिस पर आदमी और महिला को थाने बुलाया गया. बाद में दो और महिलाएं थाने पर पहुंच गई. तीनों महिलाएं उस पर अपना हक जता रही थी. मामले के संबंध में पुलिस को किसी ने शाम तक कोई शिकायत नहीं दी है.
– बालाराम चौधरी, थाना प्रभारी भिवाड़ी