भीड़तंत्र से देश में असुरक्षा की भावना : अबू आज़मी
भरी बारिश में आज़मी की जनसभा को सुनने उमड़ी हजारों की भीड़
धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):विधायक अबू आसिम आजमी ने रविवार की देर रात शहर में भरी बारिश में जनसभा को संबोधित किया आज़मी के विचार सुनने के लिए श्रोता पानी में भीगते हुए करीब एक घंटे तक समाजवादी पार्टी के विधायक तथा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी का भाषण सुना इस दौरान आजमी ने संविधान बचाओ रैली के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा मीडिया पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मीडिया मोदी सरकार की कठपुतली बन गई रुपये के बल पर मीडिया जगत को मोदी सरकार ने हाईजैक कर लिया है. मीडिया मोदी से देश के ज्वलंत विषय पर प्रश्न नहीं पूछ रही हैं बल्कि मोदी महिमा में गोदी मीडिया लगी हुई है.इस तरह से विधायक आजमी ने धुलिया में मीडिया की भूमिका पर रोष प्रकट किया ।
जनसभा को संबोधित करते हुए आज़मी ने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि देश का संविधान खतरे में है मोदी सरकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहती है.उसके स्थान पर एक नया संविधान लागू करने की चाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है . मोदी ने सब का साथ सब का विकास का नारा दिया था किंतु सब का विकास नही एक विशेष घटक का विकास करने का आरोप लगाते हुए आजमी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब एक नया नारा सब का विश्वास का दिया है जो कि सरासर गलत है. देश में आज आदिवासी अल्पसंख्यक मुस्लिम दलित पर भीड़ तंत्र द्वारा निर्धारित जानलेवा हमले किए जा रहे हैं जिससे देश में दलित वंचित मुस्लिम समाज में असुरक्षा की भावना निर्माण हो गई कहा गया सब का विश्वास इस तरह का प्रहार आज़मी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर किया.
मंच पर प्रमुख महासचिव परवेज सिद्दीकी महिला सेल अध्यक्ष माया ताई चौरे, रउफ शेख ज़िला अध्यक्ष आसिफ मंसुरी गुड्डू काकर आदि उपस्थित थे.
सपा नेता अबू आसिम आजमी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग मनमानी राज कर रहे हैं. जिसके कारण देश की एकता अखंडता खतरे में आ गई देश को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महात्मा गांधी के विचारों की आवश्यकता है. देश में मॉब लिंचिंग से घटनाएं चिंता जनक है सरकार ने इस पर कानून बनाकर इस तरह की वारदातों को रोकने पहल करनी चाहिए ताकि देश में शांति बने रहे. मोदी सरकार की मनमानी के चलते संविधान खतरे में विधानसभा चुनावों में बीजीपी को उखाड़ फेंकने का आव्हान आज़मी ने किया.

