आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएगी मोना सिंह
मुंबई (तेज़ समाचार डेस्क ):टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से फेमस हुई अभिनेत्री मोना सिंह जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली है। वह फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के बाद आमिर खान और करीना कपूर खान के साथ इस फिल्म में काम करेगी। 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में मोना ने करीना कपूर की बहन का रोल निभाया था। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की पहले शेड्यूल की शूटिंग इन दिनों चंडीगढ़ में चल रही है।
निर्देशक अद्वैत चंदन का मानना है कि मोना सिंह को जो किरदार दिया गया है, उसमें वह पूरी तरह से फिट बैठती है। चंडीगढ़ में पहला शेड्यूल चल रहा है और मोना जल्द शामिल होगी। उन्होंने कहा कि मोना कई कार्यशालाओं और स्क्रिप्ट रीडिंग में भाग ले रही हैं। मोना को आखिरी बार एएलटीबालाजी के एमओएम में देखा गया था। वह वेब शो ‘कहने को हमसफर हैं’ के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त है। मोना का कहना है कि मैं शूटिंग को लेकर उत्सुक हूं। मेरा किरदार काफी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अद्वैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गंप नामक किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है, लेकिन उसने जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं, जहां वो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता जाता है। यह फिल्म 2020 दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म में आमिर कई अलग-अलग लुक्स में दिखाई देंगे। फिल्म 70 के दशक से शुरू होगी और फिर वर्तमान में खत्म हो जाएगी।