दिल्ली. मंगलवार को आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष निशा ने आप पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए खुलासा किया है कि आम आदमी पार्टी में महिला कार्यकर्ताएं सुरक्षित नहीं हैं. आप में महिला कार्यकर्ताओं का शोषण होता है. हम इनका चेहरा निगम चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब करेंगे.
निशा ने यह आरोप पार्टी छोड़ने का कारण पूछने पर लगाया है. निशा ने कहा कि पंजाब चुनाव के दौरान भी महिला कार्यकर्ताओं का यौन शोषण हुआ. इस बात की शिकायत दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल, नेता दिलीप पांडेय और संजय सिंह से भी की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इसके बाद हम तुरंत प्रचार छोड़ दिल्ली लौट आए.निशा ने आरोप लगाया कि आप के राष्ट्रीय दफ्तर के बाहर हमने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. हम सीएम अरविंद केजरीवाल के घर भी गए, लेकिन वहां से भी कोई न्याय नहीं मिला. निशा ने कहा कि यही कारण है कि मैं अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा में शामिल हो रही हूं.
निशा के साथ भाजपा में शामिल हुई आप महिला यूथ विंग की पूर्व अध्यक्ष फिरदौस ने कहा कि निगम चुनाव के दौरान हम घर-घर जाकर इनकी पोल खोलेंगे और कहेंगे कि इन्हें वोट न दें. ईनाडु इंडिया के रिपोर्टर ने आप के कई नेताओं से इस मामले पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, पर सबने इस मामले पर बोलने से इंकार कर दिया.