जामनेर :ABACUS मे शुभम को मिला पहला स्थान
जामनेर (नरेंद्र इंगले):जामनेर शहर के निजी कोचिंग क्लास द्वारा चालीसगांव मे आयोजित करायी गयी जिलास्तरीय अबैकस स्पर्धा मे शुभम नटवर चव्हाण ने पहला स्थान अर्जीत किया है . वहि सिद्धीका मोरे द्वीतीय , वैश्णवी रविंद्र पाटील चौथे स्थान पर रहि . सुची मे पहले दस मेधावीयो मे पुजा जाधव , दिनेश सुर्यवंशी , श्रेया सोनवने , हर्षवर्धन जाधव , रोहित चव्हाण , अमीत वराडे , निलेश पवार यह छात्र सफल रहे . वहि उत्तेजनपूर्व सम्मान के लिए परीनीती साबले , पुरब पाटील , चेतना पाटील , संस्कृति सुर्यवंशी , अश्विनी शिरसाठ को चुना गया है