अकोला (अवेस सिद्दीकी):विगत दिनों अकोला एसीबी में एक ६९ वर्षीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने जमीन की गिनती करवाई थी जिसके चलते सरकारी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी रिश्वत मांग रहे है। इस शिकायत की जांच एसीबी ने जारी करदी थी। जिसमें रिश्वत मांगने की बात उजागर हुई। जिससे एसीबी ने जाल बिछाकर बालापुर के भूमि अभिलेख कार्यालय में कार्यरत भूमापक परशराम संभाजी इंगले, जांच करने वाले लिपिक विजय सखाराम गवई तथा रिश्वत देने के लिए प्रेरित करने वाले अकोट कार्यालय के अब्दुल लतीफ पांडे को १५०० रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक गोर्ले के मार्गदर्शन में पु.नि चव्हाण,पु. हे कॉ दामोदर, पु.सी सुनील राऊत,राहुल इंगळे, सुनील येलोने, चालक प्रवीण,खडसे,लाच लुचपत प्रतिबंधक विभाग अकोला ने की