पुणे (तेज समाचार डेस्क). सोमवार का दिन हादसों का दिन साबित हुआ. पुणे-बेंगलरू महामार्ग पर कई स्थानों पर पांच सड़क हादसे हुए. इस दुर्घटना में 3 की मृत्यु हो गई तो १० लोग जख्मी हो गए. इसमें पुलिस वाहन का भी समावेश है.
पुणे-बेंगलरू महामार्ग पर सोमवार सुबह पांच बजे ट्रक जैसे ही भुमकर पुल पर पहुंची, वैसे ही पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार धक्का दिया. इस हादसे में पिछले ट्रक चकनाचूर हो गया. इस हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों की जगह पर ही मौत हो गई. इस स्थान से कुछ ही अंतर पर सुबह एक आयशर टेम्पो पलट गया. जिससे इसमें ससार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सोमवार भोर में वाकड के पुल पर निजी बस हादसाग्रस्त हो गई. इसमें सवार नौ यात्री जख्मी हेा गए. तो एक की मौत हो गई. जख्मियों का औंध के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. नवले पुल पर एक कंटेनर भी हादसाग्रस्त हो गया. ड्राइवर का नियंत्रण छूटने से फोर व्हीलर व रिक्शा को उसने जोरदार धक्का दिया. इस घटना में रिक्शाचालक गंभीर रूप से जख्मी हेा गया. उसका भी अस्पताल में इलाज जारी है.