इंदौर (तेज समाचार डेस्क). एक व्हॉट्सएप ग्रुप पर यह खबर आई है कि इंदौर की एक कार MP09CF8923 का भोपाल के पास एक्सिडेंट हो गया है. बताया जाता है कि इस कार में देवास के नीरज व्यास सवार थे. इस हादसे की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. फिर भी इस खबर को पढ़ कर नीरज व्यास को जाननेवाले उनके परिजनों को सूचित करें.
तेज समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.