पुणे (तेज समाचार डेस्क). मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खापोली के पास सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 12:45 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री घायल हैं. मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है. यहां मुंबई जाने वाले रास्ते पर फूड मॉल के पास एक टेम्पो, ट्रक, ट्रेलर और दो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. मृतकों में सभी पांच लोग दोनों कार में सवार थे. हादसे में घायल दो लोगों को पनवेल और 3 को वाशी के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
– कार में सवार लोगों के शवों को मुश्किल से निकाला गया
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हुंडई क्रेटा और इनोवा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार लोगों के शवों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका. माना जा रहा है कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर दोनों कार और ट्रक से टकरा गई. इसके बाद एक टेम्पो को भी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाया. देर रात करीब दो बजे एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारू हो सका.
– मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग
मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. चारों नवी मुंबई के झुंझारे परिवार के सदस्य हैं. मृतकों में शामिल डॉक्टर 41 साल के वैभव झुंझारे नवी मुंबई नगर निगम में पशु चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. हादसे में उनकी पत्नी वैशाली वैभव झुंझारे (38), मां उषा वसंत झुंझारे (63) और बेटी श्रेया वैभव झुंझारे (5) की भी मौत हुई है. इनके अलावा एक अन्य 58 साल के मंजू प्रकाश नाहर की भी मौत हुई है. वहीं घायलों में स्वप्निल सोनाजी कांबले (30), प्रकाश हेमराज नाहर (65), अर्णव वैभव झुंझारे (11) मामूली रूप से जबकि किशन चौधरी (गंभीर रूप से घायल) और कालूराम जमनाजी जाट (गंभीर रूप से घायल) शामिल हैं.