पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खंडाला घाट में खोपोली एक्जिट के पास ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. यह हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. मृतक का नाम रणवीर उधाजीराव चव्हाण (56, राजेंद्रनगर, कोल्हापुर) है. ये कोल्हापुर जिला सहकारी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.
– ये हुए घायल
कार में सवार लोगों में से दीपक संभाजी चव्हाण (42, जयसिंहपुर, कोल्हापुर), तथा भगवान कदम (45, शिरोल, कोल्हापुर) और ट्रक में सवार लोगों में से मार्तंड राजन (48) और पांडी राजन (42, तमिलनाडु) ये चार लोग घायल हो गए हैं.
– मुंबई जा रहे थे चव्हाण
खोपोली पुलिस के अनुसार रणवीर चव्हाण अपनी अर्टिका कार (क्रमांक एमएच-09 डीएम-1690) से अपने सहकर्मी के साथ मुंबई जा रहे थे. खोपोली एक्जिट के पास उनकी कार को तमिलनाडु से मुंबई कागज के गट्ठे लेकर जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. जिससे कार में सवार रणवीर चव्हाण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कार से टक्कर के बाद ट्रक रोड के पास लगे लोहे के बैरिकेड से टकराकर पलट गया, जिससे उसमें सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ हाइवे पुलिस के निरीक्षक सुदाम पाचोरकर, दस्तूरी बोर घाट महामार्ग के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश दिंडे, खोपोली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीरंग किसवे आदि ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक में से घायलों को निकालकर नजदीक के हॉस्पिटल में पहंचाया. दोनों ही वाहनों को क्रेन से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया गया. इस घटना की जांच खोपोली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीरंग किसवे मामले की जांच कर रहे हैं.