पुणे (तेज समाचार डेस्क). येरवडा जेल के सामने से एक आरोपी के भाग निकलने का एक मामला ताजा था कि शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे के करीब सहकारनगर पुलिस थाने दर्ज अपहरण के मामले का आरोपी फरार हो गया. छाती में दर्द की शिकायत के चलते उसे ससून हॉस्पिटल में लाया गया था. यहां वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल से भाग निकला. आरोपी का नाम संजय वसंत नलवाडे (23) निवासी माउंटेन सिटी, पुणे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय नलवाडे को सहकारनगर पुलिस स्टेशन में अपहरण के एक मामले में 13 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया था. शुक्रवार को तड़के उसने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके चलते पुलिस स्टेशन के दो कर्मचारियों के साथ उसे इलाज के लिए ससून अस्पताल में भेजा गया था. बाद में दूसरे पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी शुरू हुई. दोपहर सवा दो बजे के करीब इलाज पूरा होने के बाद, पुलिस कर्मी दोपहर को उसका डिस्चार्ज पेपर तैयार करवा रहा था. इसका फायदा उठाकर आरोपी अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया.
संजय के अचानक से गायब होने से पूरे शहर में खलबली मच गई. पुलिस टीमें उसकी तलाश में रवाना हो गई हैं. हालांकि आरोपियों के पुलिस हिरासत से फरार होने के लगातार सामने आ रहे मामलों पर चिंता जताई जा रही है. अभी कुछ ही दिन पहले खड़की पुलिस थाने में दर्ज एक मामले का आरोपी येरवडा जेल के सामने से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था. हालांकि उसे पांच घंटे के भीतर खड़क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अभी यह मामला ताजा ही है कि एक और आरोपी के पुलिस की हिरासत से भाग निकलने का दूसरा मामला सामने आया.