पुणे (तेज समाचार डेस्क). प्रशासन के निर्णयानुसार महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन मंडल की बसों की तुलना में अधिक किराया वसूलने वाले निजी बस मालिकों पर कार्रवाई की गई. ऐसे ४५ निजी ट्रैवल्स पर संगमवाडी में ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग ने कार्रवाई की.
सरकारी नियमानुसार निजी ट्रैवल्स के यात्री किराए तय किए गए थे. राज्य मंडल के वाहनों की तुलना में डेढ गुना अधिक किराया वसूलने का अधिकार निजी ट्रैवल्स को दिया गया है. पर उससे अधिक किराया वसूलने पर संबंधित ट्रैवल्स पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी ट्रैफिक विभाग की ओर से दी गई थी. उसके बावजूद नियमों का उल्लंघन कर यात्रियों से अधिक किराया वसूलनेवाले ४५ वाहनों पर कार्रवाई की गई. ट्वीटर, व्हॉट्स एप व ट्रांसपोर्ट नियंत्रण कक्ष में मिले शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई. आगे भी यात्रियों से अधिक किराया वसूलने पर संबंधित ट्रैवल्स पर फौजदारी अपराध दर्ज करने की चेतावनी ट्रैफिक शाखा की ओर से की गई है.
दिवाली पर पुणे से गांव जोनवाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है. ऐसे में टिकट न मिलने पर यात्री गांव जाने के लिए निजी ट्रैवल्स का विकल्प चुनते हैं. इसका फायदा उठाकर निजी बसचालक यात्रियों से अधिक किराया वसूलते हैं. कुछ ही दिन पहले इस संदर्भ में ट्रैवल्स चालकों को इस मामले में सूचित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख के मार्गदर्शन में बैठक ली गई थी. इसमें “आरटीओ’ प्रशासन के अधिकारियों सहित ट्रैवल्स कंपनी के मालिक, चालक, बुकिंग एजंट उपस्थित थे.
अधिक किरया वसूलने पर , सही सुविधा न देने संबंधि विविध शिकायतों के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेल्पलाईन नंबर दिया गया है. इस नंबर पर शिकायत करने की अपील ट्रैफिक विभाग की ओर से यात्रियों से की गई है. ट्रैफिक शाखा के ८४१-१८००-१०० व्हॉट्स एप नंबर पर , ट्रैफिक शाखा के नियंत्रण कक्ष के नंबर ०२०-२६६८५००० पर व “पुणे सिटी ट्रैफिक’ ट्वीटर अकाऊंट पर यात्री शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय(एमएच १२ महाट्रान्सकॉम.इन) के “ई-मेल’ पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है.