मुंबई (तेज समाचार डेस्क). इन कोरोना का डर हर व्यक्ति के मन में छाया हुआ है. कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति का डर बढ़ जाता है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ भी हुआ है. मंगलवार सुबह वे अपने घर के बाथरूम में गिर गए थे. उन्होंने सांस लेने में दिक्कत और अचानक कमजोरी की शिकायत की. आनन-फानन में इरफान को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया. इरफान के प्रवक्ता ने बताया कि इरफान को कोलन इंफेक्शन के चलते मुंबई के कोकिलाबेन में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि इरफान को कोरोना का संक्रमण हुआ है. डॉक्टर उनका टेस्ट करा रहे हैं. जल्द ही इस बात की पुष्टि होगी कि वे संक्रमित है या नहीं.