पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोविड के इलाज के लिए मरीजों से मनमाने बिल वसूलने, उपचार के लिये जानेवाले खर्च में गैर अनुज्ञेय बातों के लिए बिल निर्धारण करने जैसे कई अनियमितताओं के लिए पिंपरी चिंचवड़ शहर के नामी गिरामी आदित्य बिर्ला मेमोरियल हॉस्पिटल को नोटिस जारी की गई है. प्राइवेट हॉस्पिटलों के बिलों की जांच के लिए गठित समिति के प्रमुख तथा आयकर विभाग के सह आयुक्त एन. अशोक बाबू ने यह नोटिस जारी की है. इसमें संबंधितों को सरकारी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दंडात्मक कार्रवाई क्यों न की जाय? इसका 48 घँटे के भीतर जवाब मांगा गया है.
– नियंत्रण समिति ने भेजा नोटिस
कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते मनपा अस्पतालों के बेड्स कम पड़ने लगे. इसे ध्यान में लेकर सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटलों को बेड्स रिजर्व रखने के आदेश दिए. इसके बाद राज्य सरकार ने इन हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स रिजर्व है या नहीं, यहां सरकार के निर्देशों की अमलबाजी हो रही है या नहीं, बिलों की वसूली में मनमानी तो नहीं की जा रही? आदि जांचने और प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नियंत्रण रखने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय में एक अलग कक्ष शुरू किया गया. साथ ही नियंत्रण के लिए एक समिति का गठन किया. आयकर विभाग के एन.अशोक बाबू समिति का नेतृत्व कर रहे हैं.
– बिलों में मिली खामिया
बिर्ला हॉस्पिटल में मरीजों को आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, ऐसी शिकायतें नागरिकों, जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है. इन शिकायतों की जांच पड़ताल के लिए इस समिति ने 10 अगस्त को चिंचवड़ स्थित आदित्य बिर्ला मेमोरियल हॉस्पिटल का मुआयना क़िया. इस दौरान कोविड मरीजों के बिल जांचे गए. इसमें काफी त्रुटियां पायी गई, इसके चलते बिर्ला हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. साथ ही 48 घँटे के भीतर इस नोटिस का जवाब देने के आदेश दिए गए हैं. इस कार्रवाई के बाद जहां चिकित्सा क्षेत्र में खलबली मच गई है वहीं कोरोना के नाम पर मरीजों से लूट खसोट करनेवाले प्राइवेट हॉस्पिटलों की चिंता बढ़ गई है.