आदिवासी सम्मेलन में डॉक्टर भामरे को जिताने का संकल्पकिया
धुलिया ( वाहिद काकर तेजसमाचार ):चुनावों में कांग्रेसी नेताओं नेआदिवासी समुदाय को गुमराह करना शुरू कर दिया। अफवाह फैलाई जा रही है कि धनगर समुदाय को आदिवासियों का आरक्षण दिया है। जबकि इस तरह से नही है जिस का खंडन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया है व्यक्तिगत रूप से से मिला, तो उन्होंने कहा कि कोई भी आदिवासियों का आरक्षण नहीं छीन सकता। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, आदिवासियों के आरक्षण को झटका नहीं लगेगा। सरकार आदिवासी समुदाय के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं देने की कोशिश कर रही है इस तरह का स्पष्ट वक्तव्य दोनों नेताओं ने किया जिस से प्रभावित होकर मतदान करने का फैसला किया इस तरह का प्रतिदिन धुलिया स्थित आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र राज्य एकलव्य संघटन संस्थापक अध्यक्ष शिवाजीराव ढवळे ने धुलिया लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष भामरे के समर्थन में आयोजित शहर स्थित राम पैलेस में आदिवासी सम्मेलन में कहा है।
मंच पर प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. सुभाष भामरे, पयर्टन मंत्री ना.जयकुमार रावल,महाराष्ट्र राज्य एकलव्य संघटन उपाध्यक्ष पवनराजे सोनवणे, अॅड. राजेंद्र वाघ, शिवसेना जिला प्रमुख हिलाल माळी, पूर्व विधायक. प्रा. शरद पाटील, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रा. अरविंद जाधव, मनोहर भदाणे, भाजपा तालुकाध्यक्ष देवेंद्र पाटील, राम भदाणे, एकलव्य संघटन अंकुश सोनवणे, विष्णु सोनवणे, दिलीप मालचे, प्रकाश पवार, सुधाकर वाघ, जिप सदस्य किरण ठाकरे,किशोर सिंघवी आदि मान्यवर उपस्थित थे।
आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए ढवळे ने कहा है कि लगातार 50 वर्षों तक नंदुरबार में माणिक राव गावीत ने कांग्रेस को जिताया है कांग्रेस सुप्रीमो धुलिया दौरे पर आते हैं माणिक राव गावित से बिना मिले चले जाते है जिस पर माणिक राव गावीत ने वक्तव्य करा की आदिवासी होने के कारण कमरे सिटी में उनसे मुलाकात नहीं की कांग्रेस वालों ने हमेशा आदिवासियों को तिस्कार किया है इस तरह का आरोप लगाया है आदिवासियों के साथ अगर न्याय करने का काम किया है, तो वह भाजपा और शिवसेना के दौर में हुआ है। इस दौरान शिवसेना के पूर्व विधायक शरद पाटिल ने आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना महा गठबंधन के प्रत्याशी डॉ सुभाष भामरे को धूलिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से जी जान एक कर निर्वाचित करने पूरा प्रयास करेंगी।