जलगाँव ( संवाददाता ) – शहर के नवी पेठ इलाके में रहने वाली एडवोकेट संजना सोमनाथ शर्मा को भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ( DIRECTORATE OF ENFORCEMENT ) में विशेष पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ( सरकारी वकील ) पद पर मनोनीत किया गया.
एडवोकेट संजना सोमनाथ शर्मा को विशेष अदालत में पी.एम्.एल.ए केसेस में हिस्सा लेने के लिए चयनित किया गया है. भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ( DIRECTORATE OF ENFORCEMENT ) के मुंबई कार्यालय के 30 अप्रैल 2019 को जारी पत्र के अनुसार यह नियुक्ति की गई.
एडवोकेट संजना सोमनाथ शर्मा इससे पहले जलगांव में पुलिस विभाग में कानूनी अधिकारी, मुंबई में सी.आई.डी में विशेष पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, सी.बी.आई में विशेष पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पद पर रह चुकी हैं . इसके अलावा वह महाराष्ट्र सरकार में अतिरिक्त विशेष पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पद पर भी कार्य कर चुकी हैं. उनके तत्पर कार्य व योग्यता को देखते हुए अब उन्हें भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ( DIRECTORATE OF ENFORCEMENT ) में विशेष पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पद पर मनोनीत किया गया है.
एडवोकेट संजना सोमनाथ शर्मा ने बी.कॉम. एलएलएम् के साथ, पोस्ट ग्रजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ, पोस्ट ग्रजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन राईट पाठ्यक्रम पुरे किये हैं. सामजिक क्षेत्र में पकड़ के अलावा उनकी विभिन्न कानूनी बिन्दुओं पर भी अच्छी पकड़ है.