नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). संघ ने शनिवार को 13 वर्ष बाद अपने राष्ट्रीय संगठन महासचिव पद पर बदलाव का निर्णय लिया है. अभी तक इस पद की जिम्मेदारी रामलाल संभाल रहे थे, अब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में अखिल भारतीय सहसंपर्क प्रमुख की भूमिका निभाएंगे. कयास लगाए जा रहा है कि रामलाल की जगह अब उनकी जिम्मेदारी वी. सतीश को सौंपी जा सकती है. रामलाल वर्ष 2006 में संजय जोशी की जगह राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए थे.
यह भी पढ़े: मनमाड- इंदौर रेलवे मार्ग के लिए केवल 20 लाख रुपए का प्रावधान
शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा
इंदौर: बाम्बे हॉस्पिटल में महिला कर्मी से रेप, वही का कर्मचारी गिरफ्तार
विद्यापीठ परीक्षाओं के परिणाम में आर.सी. पटेल अभियांत्रिकी की स्वर्ण पंचमी
रामलाल मथुरा के रहने वाले हैं. वे पश्चिमी उत्तरप्रदेश में संघ प्रचारक रहे चुके हैं. राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रहते हुए भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार थे. उन्हें भाजपा की हर बड़ी बैठक में देखा जाता था. संगठन मंत्री की भूमिका भाजपा और संघ में ब्रिज की तरह मानी जाती है.
– संघ करता है संगठन महासचिव की नियुक्ति
भाजपा अपने राष्ट्रीय और राज्यों में संगठन महासचिव की नियुक्ति संघ से करती है. यही लोग संघ और भाजपा संगठन के बीच समन्वय का काम देखते हैं. पार्टी अध्यक्ष के बाद संगठन महासचिव का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है.