अहमदाबाद ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – अहमदाबाद के ओढव इलाके में लगभग दो दशक पहले एक सरकारी आवासीय योजना के तहत बनाई गई चार मंजिला दो इमारतें ढह गईं. यह हादसा रविवार देर शाम जीवन ज्योत सोसायटी के पास हुआ. विदित हो कि अहमदाबाद के मेयर बिजाल पटेल ने बताया कि नगर निगम ने कुछ दिन पहले बिल्डिंग में दरार आने की वजह से मकानों को खाली करने के लिए कहा था. लेकिन बारिश की वजह से कुछ लोग वापस आकर रहने लगे थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. प्राप्त जानकारी के के अनुसार मलबे से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, वहीं पांच अन्य के अभी भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव दल फिलहाल जल्द से जल्द मलबे हटाने में जुटी हैं.
उधर, अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि दोनों सरकारी इमारतें थीं. इनमें करीब 32 फ्लैट थे, जिनमें 300 से ज्यादा लोग रहते थे. हमने दोनों बिल्डिंग को शनिवार को खाली करा लिया था. अब इस बात की जांच की जा रही है कि कैसे कुछ लोग इसमें रहने के लिए लौट आए.
हादसे पर गुजरात के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा कि नगर निगम, राज्य सरकार, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. गांधीनगर से एनडीआरएफ की 5 टीमें और भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि ये टीमें बचाव अभियान के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं. प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा, ‘दोनों इमारतों को अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा शनिवार को उस समय खाली कराया गया था, जब उन्हें लगा कि इमारतें कभी भी गिर सकती हैं. लेकिन कुछ लोग वापस आए और वे इनके ढहने के वक्त इमारत के अंदर ही थे.’