मुंबई(तेज समाचार प्रतिनिधि):एयर एशिया ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। एयर एशिया ने घरेलू सफर के लिए बेस फेयर 99 रुपये और अंतरराष्ट्रीय सफर के लिए 444 रुपये बेस फेयर का ऑफर दिया है। एयर एशिया ने रविवार को डिस्काउंट सेल का ऐलान किया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इस ऑफर के तहत ट्रैवलिंग पीरियड मई 2018 से जनवरी 2019 है। लेकिन, इसके लिए बुकिंग आज रात से शुरू हो जाएगी।
एयर एशिया ने रविवार को कहा कि अब आप 99 रुपये बेस फेयर के साथ डोमेस्टिक यात्रा कर सकते हैं और इंटरनेशनल सफर के लिए 444 रुपये का बेस फेयर तय किया गया है। इसके अलावा जो लोग उस समय में कोलकाता से मलेशिया के जोहर बाहरु का सफर करना चाहते हैं उनके लिए बेस फेयर जीरो रुपये रखा गया है। इस सफर के लिए यात्रियों को सिर्फ टैक्स देना होगा। बेस फेयर के अलावा यात्रियों को फ्यूल सरचार्ज, एयरपोर्ट फीस, टैक्स और अन्य कुछ चार्ज होते हैं। एयर एशिया इंडिया के एमडी और सीईओ अमर अबरोल ने कहा कि अब तक का सबसे कम बेस फेयर रखा जाना प्रमोशन का हिस्सा है।इससे उन लोगों को फायदा होगा जो मई 2018 के बाद घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। ईयर एंड स्कीम के तहत एयर एशिया ने मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के साथ भी टाइअप किया है। मोबिक्विक के जरिए टिकट बुक करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।