कोझिकोड (तेज समाचार डेस्क). केरल के कोझिकोड में शुक्रवार शाम एयर इंडिया का प्लेन हादसे का शिकार हो गया. लैंडिंग के वक्त विमान एयरपोर्ट पर फिसलकर आगे निकल गया. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि विमान खाई में गिरने के बाद दो टुकड़ों में बंट गया. कोझिकोड एयरपोर्ट एक टेबलटॉप एयरपोर्ट है, जो पहाड़ी पर स्थित है. हालांकि, अधिकारियों और जानकारों का कहना है कि शुक्र है आग नहीं लगी, वरना हादसे में बहुत सारे लोगों की जान जा सकती थी. फिलहाल खबर आ रही है कि इस भीषण विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें विमान के पायलट भी शामिल है. इसके साथ ही विमान से अब तक 190 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
0