पुणे (तेज समाचार डेस्क). शनिवार सुबह जैसे ही राज्य में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री की शपथ ली व उपमुख्यमंत्री पद पर राकां के अजित पवार के काबिज होने के बाद भाजपा में खुशी की लहर फैल गई. शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. जंगली महाराज रोड स्थित पार्टी कार्यालय व कसबा गणपति मंदीर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेड़े बांट कर खुशियां बांटी. भाजपा के सांसद गिरीश बापट ने अजित पवार का अभिनंदन किया. बापट ने कहा कि अजित पवार ने सही निर्णय लिया है.
– जनता ने महायुति को दिया था जनादेश
बापट ने बताया कि पिछले महीने भर से शिवसेना ,राष्ट्रवादी,कांग्रेस ने अनेकों बैठक किए. साथ ही यह दिखाने की कोशिश की कि सरकार स्थापना की दृष्टी से सकारात्मक बैठक हो रहे हैं. वे भूल गए कि विधानसभा चुनाव में जनता ने महायुति को स्पष्ट जनादेश दिया है. पर हमारे सहयोगी दल शिवसेना ने जनादेश का अपमान कर सिर्फ मुख्यमंत्री पद के लिए हमारे साथ 3० वर्षों की मित्रता को तोड़कर अपना अलग संसार बसाने का प्रयत्न किया. महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देने के लिए हमने सरकार की स्थापना की. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सही समय पर सही निर्णय लेकर हमें स्थिर सरकार स्थापित करने में मदद की. इसलिए उनका जितना अभिनंदन किया जाए उतना ही कम है. इससे अब महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में स्थिर व मजबूत सरकार अस्तित्व में आई है.
– भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
शनिवार सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखने लगा. कार्यकर्ताओं ने श्री कसबा गणपति मंदिर में आरती कर एक दूसरे को पेडे बांटे. इस समय कसबा निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष राजेश येनपुरे ,प्रमोद कोंढरे ,नगरसेवक हेमंत रासने, धीरज घाटे ,आरती कोंढरे व पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. शहर कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने आनंदेात्सव व्यक्त किया. इसमें बापट, शहराध्यक्षा माधुरी मिसाल, महापालिका में सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले व नगरसेवक तथा पदाधिकारी शामिल थे.