– 31 दिसंबर को लॉस एंजिलस में होगी शादी!
मुंबई (तेज समाचार डेस्क). आखिरकार आइटम गर्ल राखी सावंत को उसके सपनों का राजकुमार मिल ही गया. जी हां, राखी सावंत शादी करने जा रही है और उसने बाकायदा अपनी शादी का कार्ड भी जारी किया है. सूत्रों की माने तो, राखी सावंत 31 दिसंबर को दुल्हन बनने जा रही है. जब दुल्हन इतनी खास है तो दूल्हा भी कोई आम नहीं होने वाला. जानना चाहेंगे कौन है वो जिन्हे राखी दे बैठीं हैं अपना दिल…वो खास इंसान है यू ट्यूब स्टार जो हमेशा अपनी अजीबो गरीब वीडियोज़ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनका नाम है दीपक कलाल. नाम से भले ही ना हो लेकिन उनके चेहरे से आप बखूबी वाकिफ होंगे. स्टैंड अप कॉमेडियन दीपक कलाल इंडियाज़ गॉट टैलेंट में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुके हैं.
राखी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो शादी करने जा रही हैं. उन्होने कहा कि जब इंडस्ट्री में सभी लोग शादी कर रहे हैं तो उन्हे भी शादी कर लेनी चाहिए. उन्होने बताया “दीपक ने मुझे शो इंडियाज गॉट टैलेंट में प्रपोज किया था और फिर मैंने हां बोल दिया”
शादी का जो कार्ड जारी हुआ है उसमें बताया गया है कि शादी 31 दिसंबर को लॉस एंजलिस में होगी लेकिन लॉस एंजलिस में शादी कहां होगी इसकी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी है.