अकोला( तेज समाचार प्रतिनिधि ):स्थानीय अपराध शाखा ने शहर की कई अनसुलझी अपराधिक पहेलियो को सुलझाने मे सफलता पाई है।जिसकी वजह से शहर की रहस्य बनी अपराधिक वारदातो से परदा उठा है।इसी प्रकार बीते दिनो पुराना शहर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रमाबाई अंबेडकर नगर में पुलिस को दुर्गंधीत अवस्था मे महिला का शव मिलने की वजह से परिसर में खलबली मच गई थी। राज्य महामार्ग से सटे हरिहर पेठ परिसर के रमाबाई अंबेडकर नगर के एक घर मे कई दिनों से काफी दूर्ग्ंध आरही थी बीते शुक्रवार को इस दुर्गंध का पर्दा उठा था बंद घर मे करीब 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था जिसकी श्णाख्त कल्याणी रामलाल बारील के रुप मे हुई थी। कल्याणी करीब 4 माह से पती से अलग रह रही थी। उक्त लाश के वैद्यकिय ब्यौरे मे महिला की साडी से गला घोंटकर हत्या किए जाने की जानकारी सामने आते ही पुराना शहर पुलिस ने महिला के पति को ताबे मे लेकर पुछ-ताछ आरंभ की थी।किंतु महिला के पति द्वरा संतुष्टता तथा संदेहपुर्वक उत्तर न मिलने पर मामला पेचीदा होता जारहा था।जांच के दर्मियान मृत्तक के पति ने बताया की कल्याणी ने दुसरी शादी की थी तथा वो जलगाव मे है।
जानकारी के आधार पर पुराना शहर पुलिस के जांच दल ने जलगाव से कल्याणी के दुसरे पति एवं अन्य को हिरासत मे लेकर पूछताछ की किंतु हकिकत सामने नही आरही थी।मृत्तिका के पहले पति को ही हत्यारा माना जारहा था,पहेली बने इस घटना क्रम को जांच के लिए स्थानीय अपराध शाखा के हवाले किया गया था। अपराध शाखा इस मामले बारीकी से नजर रखे हुए थी साथ ही एलसीबी दल ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था ၊ पुलिस पूछताछ के दौरान जांच दल को ज्ञात हुआ कि इस हत्याकांड को २२ वर्षीय अमोल अढ़ाव , २० वर्षीय अब्दुल इमरान ने अंजाम दिया है। जिससे एलसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था पुछ ताछ मे आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने को कबूल किया तथा बताया की उन्होने रात मे अकेले देख कर महिला से उसी के घर मे अश्लील हरकत की,तथा जबरदस्ती सम्भोग करने का प्रयास किया महिला के इन्कार करने तथा पुलिस मे शिकायत करने की बात से घुस्साए दोनो ने उसी की साडी से गला घोंटकर हत्या करदी व वहां से फरार हो गए।
उक्त घटना के सही आरोपियों को गिरफ्तार करने मे स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलास नागरे की अगुवाई मे पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत ममताबादी, पीएसआय छाया वाघ, अशोक चाटी, शेख हसन, अब्दुल माजिद , एजाज अहमद, रवि इरचे गीता अवचार, तृष्णा घुमन ने सफलता प्राप्त की।