अकोला : अवैध दारु समेत 10 लाख का माल जब्त
अकोला (तेज समाचार प्रतिनिधि):शहर के कौलखेड परिसर मे गैरकानूनी रुप से अवैध शराब की बिक्री शुरु है ऐसी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक एम राकेश कलासागर द्वारा गठित विशेष दल को मिली।इस गुप्त सूचना के आधार पर दल ने सुचित होटल पर रेड की तथा शराब समेत 10.84 लाख का माल जब्त किया। शहर के कई होटलों एवं शहर से सटे ढाबो पर देसी,विदेसी शराब मद्य प्रेमियों को उप्लब्ध कराई जाती हैं।जिसकी वजह से इन प्रेमियों को बार या शराब की दुकानो पर जाने की जरूरत नहीं होती। एवं नैसर्गिक माहौल मे देसी एवं विदेसी शराब का मजा इनही ढाबो पर मिल जाता है।इसी मजे पर देर रात एसपी के विशेष दल ने पाणि फेर दिया।राजे मल्लार व विशाल’का धाबा कारवाई की गई होटलो के नाम है। इस प्रकरण मे चार आरोपियों को पोलिसांनी रंगेहात गीरफ्तार किया है जिसमे नंदकिशोर नागे, दिलीप वसाहते, विशाल गूंजाळे, राहुल सुरोसे का समावेश है।इन मद्य प्रेमियों से हजारो रुपयो की शराब,एक मोपेड़ बाईक,तथा स्कर्पियो कार जब्त की है।